मॉल के एक्सीलेटर पर सेल्फी का शौक ले गया युवक की जिंदगी

मॉल के एक्सीलेटर पर सेल्फी का शौक ले गया युवक की जिंदगी

मेरठ। एक्सीलेटर पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे युवक की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। सेल्फी खींचने के दौरान दूसरी मंजिल से गिरे युवक को आनन-फानन के भीतर कर्मचारियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दिल्ली निवासी आमिर मजदूरी करते हुए अपना और परिवार का पेट पालता है। तकरीबन 6 माह से वह मेरठ के लिसाड़ी गेट के मौहल्ला श्यामनगर निवासी अपनी मौसी शहजादी के पास रह रहा था। बीते दिन की देर शाम वह मोहल्ले के ही रहने वाले अपने दोस्त फैसल के साथ महानगर के शॉप्रिक्स मॉल में घूमने के लिए गया था। घूमते-घूमते तीसरी मंजिल पर पहुंचने के बाद आमिर अपने दोस्त के साथ एक्सीलेटर की मदद से पहली मंजिल पर लौट रहा था। दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही उसे सेल्फी लेने का शौक उत्पन्न हो गया जिसके चलते दूसरी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही वह मॉल घूमने की यादों को जिंदा रखने के लिये एक्सीलेटर पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगा। सेल्फी लेते समय अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। पहले वह दूसरी मंजिल के बीम से टकराया और फिर पहली मंजिल के बीम से टकराने के बाद बेसमेंट के भीतर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही दौड़े मॉल के स्टाफ ने युवक को उठाकर केएमसी अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर आमिर के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए थे। थाना प्रभारी ने बताया है कि युवक नशे में था और एक्सीलेटर पर सेल्फी लेते समय वह दूसरी मंजिल से गिर गया था। अस्पताल में भर्ती कराए गए आमिर की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।





epmty
epmty
Top