राजधानी में पेशी पर आये हत्यारोपी ने फूलाई पुलिस की सांस-धक्का देकर भागा

राजधानी में पेशी पर आये हत्यारोपी ने फूलाई पुलिस की सांस-धक्का देकर भागा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अदालत में पेशी पर आया हत्या का आरोपी पुलिस अभिरक्षा को चकमा देते हुए मौके से भाग निकला पुलिस मामले को रात भर दबाए रही। सवेरे के समय फरार हुए अपराधी के दोबारा से गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। हत्यारोपी की धरपकड के लिये रातभर पुलिस की सांसे फूली रही। अधिकारियों की ओर से ड्यूटी पर तैनात लापरवाह पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अब कार्यवाही किए जाने की हुंकार भरी जा रही है।

दरअसल महानगर के आलमबाग थाना क्षेत्र के भिलावा निवासी विष्णु प्रताप को शुक्रवार को पुलिस द्वारा अदालत में पेशी पर लाया गया था। जिला कारागार से हेड कांस्टेबल रामप्रकाश अपनी अभिरक्षा में विष्णु प्रताप को लेकर पेशी पर आए थे। इस दौरान हत्या का आरोपी विष्णु प्रताप अभिरक्षा में लगे सिपाही को धक्का देकर मौके से भाग निकला। बदमाश के मौके से फरार होने की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हेड कांस्टेबल रामप्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में लगाई गई। पुलिस की किस्मत से देर रात राजधानी की खाक छानती हुई फिर रही पुलिस को आलमबाग बस अड्डे के पास अभिरक्षा से फरार हुआ विष्णु प्रताप एक बार फिर से हत्थे चढ़ गया। शनिवार की सवेरे जब इस मामले की अधिकारियों को जानकारी हुई तो उन्होंने लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक विष्णु प्रताप को आलमबाग पुलिस द्वारा जानलेवा हमला, एससी एसटी और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top