बाइक पर 5 लोगों का सफर पलक झपकते ही बनी अंतिम यात्रा

बाइक पर 5 लोगों का सफर पलक झपकते ही बनी अंतिम यात्रा

प्रयागराज। जिंदगी को हथेली पर रखने के बाद बाइक पर सफर कर रहे 5 लोगों के लिए यह जीवन की अंतिम यात्रा बन गई। हाईवे पर ट्रक के साथ हुई भिड़ंत में बारात में शामिल होने के बाद बाइक पर लौट रहे 5 लोगों की मौत हो गई। गांव के समीप हादसा होने की जानकारी मिलते ही परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे में 5 लोगों की एक साथ मौत हो जाने से गांव में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बुदौना निवासी 60 वर्षीय शरण पाल, उनका बेटा 35 वर्ष लल्लू पाल, 35 वर्षीय समय लाल और नाती अर्जुन पाल के अलावा 55 वर्षीय चंद्रपाल प्रतापगढ़ के हथिगवां गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार की देर रात तकरीबन 1.00 बजे पांचों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। श्रंगवीरपुर हाईवे मार्ग पर रास्ते में ट्रक के साथ उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर आसपास में रहने वाले ग्रामीणों की नींद खुल गई और ग्रामीण तुरंत ही भागदौड़ कर मौके पर पहुंचे। पांच लोगों को सडक पर घायल पडा देख ग्रामीणों ने पुलिस को इस हादसे की सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस एंबुलेंस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई और घायल हुए सभी 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा की गई जांच में सभी 5 लोग मृत घोषित कर दिए गए। 5 लोगों की एक साथ मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने पांचों लोगों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। उधर टक्कर मारने के बाद चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए टक्कर मारकर फरार हुए ट्रक और चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है।





epmty
epmty
Top