दारोगा ने रिश्वत को ठहराया जायज- पुलिस घूंस लेती है, काम करके दिखाती है

दारोगा ने रिश्वत को ठहराया जायज- पुलिस घूंस लेती है, काम करके दिखाती है

उन्नाव। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे दारोगा रिश्वत को जायज ठहराते हुए कह रहे हैं कि अगर पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करके दिखाती है। किसी अन्य विभाग में जाओ तो वहां पैसे तो ले लेंगे, परंतु काम नहीं होगा।

दरअसल उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया था। 29 नवंबर को आयोजित की गई पुलिस पाठशाला में छात्र-छात्राओं को दारोगा उमेश त्रिपाठी को अपने अनुभव बताने का मौका मिला। माइक हाथ में आते ही दारोगा जी ने पुलिस की हकीकत बयां करनी शुरू कर दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि पुलिस पैसा लेती है तो वह काम भी करके दिखाती है। आप किसी अन्य विभाग में जाओ, वहां पर आपसे पैसे तो ले लेंगे, मगर काम नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि पुलिस से अच्छा कोई विभाग ही नहीं बना है। मास्टर साहब को देखो, घर में रहकर ही बच्चों को पढ़ाते हैं। सालभर में 6 महीने घर में रहकर छुट्टियां भी काटते हैं। इस दौरान यदि कहीं कोरोना आ गया तो मास्टर जी साल भर स्कूल नहीं जाएंगे। पुलिस पाठशाला में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी दारोगा जी की बातों को सुनकर ठहाके लगाकर हंसते रहे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 26 नवंबर का है। वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जा रही है। उन्होंने इस मामले की जांच सीओ बीघापुर धीरेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी है। उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट आते ही इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।



epmty
epmty
Top