सरकारी आवास में दारोगा ने फांसी लगाकर दे दी जान- क्या थी वजह

सरकारी आवास में दारोगा ने फांसी लगाकर दे दी जान- क्या थी वजह

बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली में तैनात दारोगा ने अपने सरकारी आवास के बरामदे में पंखे में फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी है। आरंभिक तौर पर आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परंतु साथियों की ओर से दारोगा को डिप्रेशन का मरीज होना बताया जा रहा है।

शनिवार को सरकारी आवास में रह रहे फतेहपुर कोतवाली में तैनात दारोगा वेद प्रकाश यादव जब काफी दिन चढ़े तक भी अपने मकान से बाहर नहीं निकले तो साथी पुलिसकर्मी उनके आवास की दीवार को फांदकर अंदर पहुंचे जहां बरामदे की छत से दरोगा का शव झूलता हुआ मिला। दारोगा को फांसी लटका देख हक्का बक्का रह गये पुलिस कर्मियों ने घटना की जानकारी तुरंत ही इंस्पेक्टर संजय मोर्य को दी। दारोगा के फांसी लगाकर जान देने की खबर फैलते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने फांसी के फंदे पर झूल रहे दारोगा के शव को नीचे उतारा और कमरे की छानबीन की। कमरे के भीतर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले दारोगा के परिवार में पत्नी

तथा पुत्र एवं पुत्री है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वेदप्रकाश नियमित रुप से अपनी ड्यूटी पर काम करते रहे। उन्होंने अचानक आत्महत्या क्यों कर ली है? फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने दारोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

epmty
epmty
Top