शोहदे की करतूत-बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रही शिक्षिका से छेड़छाड़

शोहदे की करतूत-बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रही शिक्षिका से छेड़छाड़

लखनऊ। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रही शिक्षिका के साथ घर से ही पीछे लगे युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। मामले का पता चलने पर पीड़िता के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

राजधानी लखनऊ के चिनहट निवासी एक युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है। पीड़िता के मुताबिक वह घर से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए निकली थी। मकान से थोड़ी दूर पहुंचते ही जय सिंह रावत नामक युवक शिक्षिका का पीछा करने लगा। काफी देर तक युवती पीछा कर रहे शोहदे की हरकतों को नजरअंदाज करती रही। जिससे जय सिंह रावत का हौसला बढ़ गया और वह युवती को लेकर अभद्र टिप्पणियां करने लगा। ऐतराज जताने पर जय सिंह रावत ने शिक्षिका के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। बीच सड़क पर छेड़खानी होने पर पीड़िता ने मदद के लिए शोर मचा दिया। जिस पर भीड़ को अपनी तरफ आते हुए देखकर आरोपी मौके से लोगों को चकमा देकर फरार हो गया। सरे राह हुई वारदात से बुरी तरह से घबराई युवती ने घर वापस लौट कर भाई को पूरी बात बताई। जिसके बाद पीड़िता के भाई ने चिनहट कोतवाली पहुंचकर जय सिंह रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।





Next Story
epmty
epmty
Top