खेत से लौट रहे किसान का हाथ धड़ से अलग-कुल्हाडी से काटकर हत्या

खेत से लौट रहे किसान का हाथ धड़ से अलग-कुल्हाडी से काटकर हत्या

झांसी। खेत में काम करने के बाद लौट रहे किसान पर जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों ने हमला बोल दिया और कुल्हाड़ी से वार करते हुए उसके हाथ को धड़ से अलग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हडबडाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

शुक्रवार को झांसी से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के मडिया गांव में रहने वाला 30 वर्षीय राहुल सिंह दांगी पुत्र रटटी दांगी खेतों पर काम करने के लिए गया था। राहुल सिंह दांगी का अपने ही खेत की बगल की जमीन के परिवार के लोगों के साथ जमीन के मामले को लेकर विवाद चल रहा था। खेत पर काम करने के बाद जब वह वापस लौट रहा था तो राहुल के खेत के बगल में ही जमीन के मालिक कैरीपुरा गांव के आधा दर्जन लोगों ने राहुल सिंह के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसके शरीर पर तकरीबन आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर कुल्हाड़ी से वार किए। इस दौरान उसका एक हाथ कटकर धड़ से अलग गिर गया। किसान को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने इस मामले में भागदौड़ करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

epmty
epmty
Top