बैंक के भीतर बंदूक से चली गोली गार्ड की गर्दन में लगी-मेरठ रेफर

बैंक के भीतर बंदूक से चली गोली गार्ड की गर्दन में लगी-मेरठ रेफर

मुजफ्फरनगर। घनी आबादी और बाजार के बीच स्थित बैंक के भीतर अचानक गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। बंदूक से अचानक चली गोली गार्ड की गर्दन में लग गई। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल हुए गार्ड को जिला अस्पताल में ले गई। जहां से गंभीर स्थिति के चलते गार्ड को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।


बृहस्पतिवार को शहर के कोर्ट रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में रोजाना की तरह ग्राहकों की आवाजाही चल रही थी। जनपद के खतौली निवासी समुद्र सैन जो सिक्योर वैल्यू सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड के पद पर तैनात है, उसकी ड्यूटी शहर के जिला परिषद बाजार के सामने स्थित आईसीआईसीआई बैंक की कोर्ट रोड स्थित शाखा में लगी हुई थी। सवेरे तकरीबन 9.00 बजे समुद्र सैन रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर बैंक में पहुंचा। इसके बाद वह अपनी बंदूक को बराबर में रखकर ड्यूटी देने लगा। इसी दौरान अचानक से उसकी बंदूक से गोली चल गई और वह सीधी गार्ड की गर्दन में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर जा गिरा। बैंक में गोली चलने की आवाज से आसपास के इलाके के अलावा बैंक के भीतर अफरा-तफरी मच गई। भागदौड़ करते हुए लोग मौके पर पहुंचे। इसी बीच घटना की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस तक पहुंच गई। सिविल लाइन इंस्पेक्टर बी एस रावत पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बंदूक की गोली लगने से घायल हुए गार्ड को जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां से गंभीर हालत के चलते गार्ड को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।



epmty
epmty
Top