गन्ना किसानों को सरकार ने दिया आवेदन करने का एक और मौका

गन्ना किसानों को सरकार ने दिया आवेदन करने का एक और मौका

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के गन्ना विभाग ने सूबे के किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने का एक और मौका उपलब्ध कराया है। आगामी 15 नवंबर तक अब किसान अपना आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने कहा है कि इसके बाद ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

गन्ना विभाग की योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के ऑनलाइन घोषणा पत्र भरवाए जा रहे हैं, जिसके लिए 31 अक्टूबर की तिथि अंतिम निर्धारित की गई थी। लेकिन किसानों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से अब इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए 15 नवंबर कर दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी के मुताबिक यह निर्णय किसानों के इस समय खरीफ की फसलों की कटाई में व्यस्त रहने और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यदि निर्धारित की गई 15 नवंबर की अंतिम तिथि तक किसानों की ओर से अपना घोषणा पत्र नहीं भरा जाता है तो उनका गन्ना सट्टा संचालित नहीं हो सकेगा। इस संबंध में गन्ना आयुक्त ने भी किसानों से अपील की है कि वह सरकार की ओर से दिए गए इस अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए अपना आवेदन आगामी 15 नवंबर तक जरूर कर दे।

उधर कृषि विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस बार कोई भी किसान अपने खेतों में पराली ना जलाएं। अगली फसल को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए, साथ ही किसानों को जागरूक भी किया जाए। गौरतलब है कि किसान पेराई सत्र शुरू होने पर गन्ना कटाई के बाद खेत में एकत्र हुई पराली को जलाकर नष्ट कर देते हैं। इससे प्रदूषण तो फैलता ही है, साथ ही मिट्टी की उपजाऊ क्षमता भी खत्म हो जाती है।

epmty
epmty
Top