पैरोल पर छोड़े गए बंदियों के अच्छे दिन खत्म-अब होगी जेल में वापसी

पैरोल पर छोड़े गए बंदियों के अच्छे दिन खत्म-अब होगी जेल में वापसी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। कोविड-19 के संक्रमण की महामारी की वजह से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर दो साल पहले जेल से पैरोल पर रिहा किए गए बंदियों के अच्छे दिन अब खत्म होने जा रहे हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण की समाप्ति के बाद अब जेल प्रशासन पैरोल पर रिहा हुए बंदियों की वापसी के अभियान में जुट गया है।

दरअसल उच्चतम न्यायालय ने पिछले दिनों समूचे विश्व के साथ साथ देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए वर्ष 2020 में आदेश दिया था कि पहले जीवन जरूरी है ना कि बंदियों को जेलों के भीतर रखना। सुप्रीम कोर्ट की ओर से राज्य सरकारों को कमेटी बनाकर पात्र बंदियों को रिहा करने का निर्देश दिया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार की हाई पावर कमेटी जिसमें हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, अपर मुख्य सचिव एवं जेल महानिदेशक शामिल थे, की संस्तुति पर पहले चरण में तकरीबन 10 हजार पात्र बंदियों को रिहा किया गया था।

रिहा हुए यह बंदी किसी गंभीर मामलों में जेल में बंद नहीं थे, साथ ही इनमें से कुछ ऐसे भी थे जिनकी उम्र अधिक थी और वह बीमार चल रहे थे। दूसरे चरण में वर्ष 2021 में कमेटी द्वारा इसी प्रकार 2715 बंदियों को रिहा किया गया था। अब कोरोना की समाप्ति के बाद जेल प्रशासन दूसरे चरण में रिहा होने वाले बंदियों को वापस लौटने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है।

epmty
epmty
Top