दरगाह में स्टंट कर वीडियो बनाने वाली युवती ने ईमेल में भेजा यह माफीनामा

दरगाह में स्टंट कर वीडियो बनाने वाली युवती ने ईमेल में भेजा यह माफीनामा

अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जिमनास्टिक के जरिए स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर जारी करने वाली युवती ने माफी मांगते हुए दरगाह कमेटी को अपना माफीनामा ई-मेल करके भेजा है। युवती की ओर से जारी किए गए माफीनामे के बाद दरगाह कमेटी की ओर से पुलिस में की गई अपनी शिकायत वापस ले ली गई है। दरगाह परिसर में कमेटी की ओर से अब वीडियो बनाने और फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

शनिवार को पिछले दिनों अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जिमनास्टिक करते हुए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी करने वाली युवती ने अपने इस कार्य के लिए दरगाह कमेटी से माफी मांगी है। दरगाह कमेटी को युवती की ओर से बाकायदा अपना माफीनामा ईमेल करके भेजा गया है। युवती की ओर से भेजे गए माफीनामा में लिखा गया है कि आदरणीय सहायक नाजिम साहिब, मैं सोशल मीडिया के टिक्की एप्लीकेशन पर जिम्नास्टिक स्टंट के वीडियो डालती रहती हूं। मेरे 1 लाख 58 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। मेरे द्वारा दरगाह में बनाया गया वीडियो किसी भी जाति धर्म अथवा समुदाय को आघात पहुंचाने के लिए नहीं था। फिर भी आप को ठेस पहुंची है तो मैं आपसे क्षमा मांगती हूं। मैं यह वीडियो हमेशा के लिए डिलीट कर रही हूं। भविष्य में ऐसा नहीं होगा। इसका वादा करती हूं। अजमेर दरगाह शरीफ के प्रति मेरी बेहद आस्था है। मेरी दरगाह को अपमानित करने की बिल्कुल भी मंशा नहीं थी। मुझे माफ करो।



epmty
epmty
Top