ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन के सामने युवती ने लगाई रेस और ऐसे रुकवा दी रेल

ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन के सामने युवती ने लगाई रेस और ऐसे रुकवा दी रेल

बागपत। शामली से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही रेलगाड़ी जैसे ही स्टेशन पर रुकी और यात्रियों को उतारने व चढ़ाने के बाद दिल्ली की तरफ चलने लगी तो वैसे ही सामने से एक युवती ने ट्रैक पर दौड़ लगा दी। चालक युवती के इरादों को भांप गया और सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया। जब युवती ट्रैक से हटी तो चालक ने रेल गाड़ी आगे बढ़ाया।

दरअसल सोमवार को दिल्ली- सहारनपुर वाया शामली रेल मार्ग पर सहारनपुर से चलकर रेलगाड़ी यात्रियों को लेकर जा रही थी तो शामली प्लेटफार्म पर चालक ने रेलगाड़ी को रोका और यात्रियों को उतारने चढाने के बाद जब रेलगाडी को अपनी मंजिल की तरफ बढ़ाया। उसी समय बड़ागांव फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती दौड़ती हुई रेलगाड़ी की तरफ आगे बढ़ने लगी। चालक की नजर सामने से दौड़ती आ रही युवती के ऊपर पड़ गई। जिसके चलते चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेन के ब्रेक लगा दिए। तकरीबन 2 मिनट तक रेलगाड़ी वहीं पर रुकी रही। युवती भी ट्रेन को रुकी हुई देख वही पर ठहर गई और रेलवे पटरी से हट गई।

इसके बावजूद चालक ने इंजन से बाहर आकर युवती नजर रखी और आराम के साथ ट्रेन को आगे बढ़ाया।

चालक का मानना है कि दौड़ती हुई युवती ट्रेन के आगे खुदकुशी करना चाहती थी। ट्रेन के गुजरने के बाद युवती ने ट्रैक पार किया और पहले से ही खड़े एक ऑटो में सवार होकर बड़ागांव की तरफ चली गई।

epmty
epmty
Top