फोरलेन हाईवे निर्माण के दौरान टूटा ब्रिज का गार्डर- मजदूरों ने भाग कर...

फोरलेन हाईवे निर्माण के दौरान टूटा ब्रिज का गार्डर- मजदूरों ने भाग कर...

बिजनौर। काशीपुर हरिद्वार फोरलेन हाईवे निर्माण के दौरान पूर्वी गंग नहर के ब्रिज का गार्डर दो टुकड़ों में टूटकर विभाजित हो गया। गार्डर टूटते ही मौके पर काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूरों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। बनने से पहले ही गार्डर के टूटने को लेकर हाईवे निर्माण की गुणवत्ता पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।

दरअसल काशीपुर से हरिद्वार को जोड़ने के लिए नेशनल हाईवे- 74 पर 4 लेन सडक का निर्माण कार्य चल रहा है। बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में जिस समय हरिद्वार काशीपुर फोरलेन सरवनपुर गंग नहर के पुल पर गार्डर रखने का काम किया जा रहा था तो इस दौरान अचानक गार्डर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया।

हादसा होते ही मौके पर काम कर रही निर्माण यूनिट में हड़कंप मच गया। गार्डर टूटने से बुरी तरह घबराए मजदूरों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि गार्डर टूटने के बाद निर्माण इकाई ने रातों-रात गैस कटर से गार्डर को दो टुकड़ों में काटकर अलग-अलग करके हटाते हुए मामले पर लीपा पोती का प्रयास किया है।

epmty
epmty
Top