गैंगस्टर ने जमीन विवाद में चढ़ाई कार- परिजन बोले गैंगस्टर के घर चले बुलडोजर

गैंगस्टर ने जमीन विवाद में चढ़ाई कार- परिजन बोले गैंगस्टर के घर चले बुलडोजर

इटावा। गैंगस्टर ने जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति को अपनी कार के नीचे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने नामजद आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग रखते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। मौके से आरोपी मृतक की राइफल भी लूट कर ले गए हैं। थाना पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ग्रामीणों की सूचना पर घटना की जांच में जुटी हैं।

बुधवार की सवेरे फ्रेंडस थाना कॉलोनी के सुंदरपुर क्षेत्र में गैंगस्टर ने एक व्यक्ति की कार से कुचलकर हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है ई रिक्शा एजेंसी के मालिक सुनील कुमार गौतम का गैंगस्टर के साथ जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। मृतक की बेटी ने बताया है कि मंगलवार की रात तकरीबन 9 बजे उसके पापा के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया था। उस व्यक्ति ने पापा के मोबाइल पर बाबा साहब की मूर्ति का फोटो भेजा और कहा कि वह विवादित स्थान पर मूर्ति को लगाने जा रहा है। यह देखते ही उसके पापा घर से निकलकर जब वह विवादित जमीन के पास पहुंचे तो देखा कि वहां पर कोई मूर्ति नहीं लगी हुई थी। इसके बाद उसके पापा वापस आ गए।

सवेरे के समय जब ई रिक्शा एजेंसी संचालक खेत से वापस घर आ रहे थे तो उसी दौरान विरोधियों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी उनके ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ाते हुए मौके से निकल गए। मृतक की बेटी ने बताया है कि आरोपी पेशेवर अपराधी है और उसके ऊपर गैंगस्टर लगा हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस, सीओ सिटी अमित कुमार, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, फॉरेंसिक टीम एवं डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया है कि परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उधर बताया जा रहा है कि मृतक ई रिक्शा एजेंसी के मालिक सुनील कुमार गौतम आम आदमी पार्टी की महिला सभा की अध्यक्ष हेमलता दौहरे के रिश्तेदार थे। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारोपियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर नहीं चलेगा, उस समय तक पुलिस को शव नहीं उठाने देंगे।

epmty
epmty
Top