मंत्री अजय मिश्रा की धमकी के बाद ही पड़ गयी थी झगड़े की नींव

मंत्री अजय मिश्रा की धमकी के बाद ही पड़ गयी थी झगड़े की नींव

लखनऊ। आज लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों पर हमले की जो घटना हुई है। उसकी नींव कुछ दिन पहले ही तब ही रखी गई थी जब पलिया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया था। तब उसी कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने जिस तरह का भाषण दिया था। उससे ही तय हो गया था कि किसानों और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। आज यह उसी का नतीजा है । किसान तब से अजय मिश्र टेनी से नाराज चल रहे थे।

जब किसानों को पता चला था कि केंद्रीय राज्य मंत्री के गांव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम है, तब से ही वह विरोध की रणनीति बना रहे थे।

क्या कहा था केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने पढ़िए

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ट्रेनी ने कार्यक्रम में वीडियो में धमकी देते हुए कहा था कि हम आप को सुधार देंगे। 2 मिनट लगेगा, मैं केवल मंत्री नहीं हूं या सांसद विधायक नहीं हूं। जो विधायक या सांसद बनने से पहले मुझे जानते हो , उनको यह भी मालूम होगा कि मैं किसी चुनौती से भागता नहीं हूं। जिस दिन चुनौती स्वीकार कल के काम करने लगूंगा, उस दिन पलिया नहीं लखीमपुर खीरी छोड़ना पड़ेगा।



epmty
epmty
Top