आटा मिल में लगी आग-मजदूरों ने जैसे तैसे भागकर बचाई जान

गाजियाबाद। गर्मी का पारा ऊपर की तरफ बढ़ने से आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ट्रॉनिका सिटी के आशीर्वाद आटा मिल में खाली पड़े बोरो ने किन्ही कारणों से आग लग गई। थोड़ी ही देर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और देखते ही देखते आग ने समूची आटा मिल को अपनी चपेट में ले लिया। तीसरी मंजिल तक जब आग की लपटें उठने लगी तो भीतर काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
शुक्रवार को जनपद गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी आशीर्वाद आटा मिल में खाली पड़े बोरो के भीतर आग लग गई। फैक्टरी के भीतर काम कर रहे मजदूरों ने बोरों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। किंतु वह नियंत्रण से बाहर हो गई। आग ने इस कदर रौद्र रूप दिखाया कि उसने देखते ही देखते समूची आटा मिल को अपनी चपेट में ले लिया। तीसरी मंजिल तक आग की लपटें पहुंचने के बाद मजदूरों ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई।
मामले की जानकारी मिलते ही ट्रॉनिका सिटी के अलावा कोतवाली साहिबाबाद, और वैशाली फायर स्टेशन से आग बुझाने की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई। तकरीबन 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। जिस समय तक आग बुझी उस समय तक वह लाखों रुपए का नुकसान कर चुकी थी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया है कि फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर टेंडर द्वारा कम समय में आग पर काबू पा लिया गया है।