खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी आग-जलकर हो गई खाक-घंटों में पाया काबू

खड़ी ट्रेन की बोगी में लगी आग-जलकर हो गई खाक-घंटों में पाया काबू

गोरखपुर। ट्रैक पर खड़ी रेलगाड़ी की बोगी में आग लग गई, जिससे समूचा यार्ड आग की लपटों से घिर गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि गनीमत इस बात की रही की ट्रेन की बोगी में लगी आग की चपेट में आकर कोई जनहानि नहीं हुई।

दरअसल शुक्रवार की आधी रात के बाद गोरखपुर आई पनवेल एक्सप्रेस को साफ सफाई के लिए यात्रियों को उतारने के बाद रेलवे बोल्या कॉलोनी स्थित यार्ड के वाशिंग पिट में ले जाया गया था। इस दौरान अचानक एक बोगी में आग लग गई, जिससे ट्रेन का डिब्बा धू-धू कर जलने लगा। समूचा यार्ड जब आग की लपटों से घिर गया तो रेल कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही फायरकर्मी आग बुझाने की 4 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीएफओ डीके सिंह की अगुवाई में आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाना शुरू कर दिया।

तकरीबन 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार की सवेरे तकरीबन 5.00 बजे तक आग बुझ पाई, लेकिन उस समय तक ट्रेन की बोगी पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत इस बात की रही कि आग लगने की इस वारदात में कोई जनहानि नहीं हुई। आग कैसे और किसकी लापरवाही से एवं किस प्रकार लगी इसकी जांच की जा रही है।

epmty
epmty
Top