चारा काट रहे किसान को सांड ने पटककर उतारा मौत के घाट- लगाया जाम

मुजफ्फरनगर। जंगल में खेत पर पशुओं के लिये काटने के लिए गए किसान के ऊपर आवारा घूम रहे सांड ने हमला बोल दिया। अपने सींगों पर उठाकर जब सांड ने कई बार किसान को जमीन पर पटका तो उसकी मौके पर ही मौत हो गइर्। सांड द्वारा किसान की हत्या से गुस्साए किसानों ने मृतक के शव को पानीपत खटीमा राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। किसानों के बवाल की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर ने मृतक किसान के परिवारजनों को 500000 रूपये का मुआवजा दिलाने की घोषणा की तो नाराज हुए किसान शांत हो गए और उन्होेंने जाम खोल दिया।
शनिवार को जनपद के थाना एवं गांव तितावी निवासी साठ वर्षीय किसान राजवीर पुत्र जय सिंह अपने खेतों पर पशुओं के लिये ज्वार काटने हेतु खेतों पर जाने के लिये घर से निकला था। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर थाने से कुछ दूर स्थित जब अपने खेत पर किसान ज्वार काट रहा था तो अचानक से पीछे से आए सांड में चारा काट रहे किसान के ऊपर हमला बोल दिया। बुरी तरह से हमलावर हुए सांड ने कई बार किसान को अपने सींगों पर उठाकर जमीन पर कई बार पटका। किसान पर सांड के जानलेवा हमले को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने खुंखार हुए सांड को डरा कर भगाया। लेकिन उस समय तक किसान की मौत हो चुकी थी।
किसान की मौत से गुस्साए किसानों ने मृतक के शव को पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर चीनी मिल के सामने रखकर जाम लगा दिया और मृतक के परिजनों को 1000000 रूपये का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।
हाईवे पर धरना प्रदर्शन और जाम की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर परमानंद झा तथा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे किसानों से बात की। एसडीएम ने मृतक परिजनों को मृतक किसान के परिजनों को किसान निधि से 500000 रूपये का मुआवजा दिलाए जाने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद किसान शांत हुए और जाम खोल दिया गया।