बिजली फिटिंग कर रहे मिस्त्री ने करंट से तड़प तड़पकर त्यागे प्राण

बिजली फिटिंग कर रहे मिस्त्री ने करंट से तड़प तड़पकर त्यागे प्राण
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मेरठ। घर में बिजली फिटिंग का काम कर रहे युवक की ऊपरी मंजिल पर पहुंचने पर बिजली के तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई है। करंट से झुलसा युवक तकरीबन 15 मिनट तक छत पर ही पड़ा रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जनपद के कस्बा सरधना के टेहरकी निवासी 20 वर्षीय आशु जाटव पुत्र स्वर्गीय रामफल बिजली का काम करता था। पिछले तकरीबन 4 महीने से बिजली मिस्त्री युवक कस्बे के मौहल्ला मेहरमती मीना में सुभाष कश्यप के मकान में बिजली फिटिंग का काम कर रहा था। बुधवार की दोपहर आशु जाटव ऊपरी मंजिल पर बिजली फिटिंग के काम से पहुंचा। जहां गुजर रहे तारों में दौड रहे करंट की चपेट में आ गया। करंट से झुलसा युवक तकरीबन 15 मिनट तक मकान की ऊपरी मंजिल पर ही पड़ा रहा। काफी देर तक जब युवक की कोई आहट महसूस नही हुई तो बाद में मकान मालिक व अन्य लोग ऊपर पहुंचे तो देखा कि आशु बिजली के करंट से झुलसा हुआ पडा है और उसकी मौत हो चुकी है। हादसे की मकान मालिक की ओर से तुरंत की पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवत के परिवानजनों को आशु की मौत की जानकारी दी। युवक की मौत के बाद परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

epmty
epmty
Top