जोरदार धमाके से दहल उठी जिला अदालत-दो लोगों की मौत, कई जख्मी

जोरदार धमाके से दहल उठी जिला अदालत-दो लोगों की मौत, कई जख्मी
  • whatsapp
  • Telegram

लुधियाना। जिला अदालत में हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि धमाके की चपेट में आकर तकरीबन आधा दर्जन अन्य लोग भी आए हुए हैं। जिला अदालत के भीतर यह धमाका क्यों और किसने किया है? इस बारे में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को लुधियाना स्थित जिला अदालत के भीतर दोपहर बाद जोरदार धमाका हुआ है। जिला अदालत कांप्लेक्स की 6 मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर हुए धमाके का असर आसपास की बिल्डिंगों के ऊपर भी देखने को मिला है। बताया जा रहा है इस धमाके की आवाज तकरीबन 1 किलोमीटर दूर तक सुनी गई है। धमाके के बाद कोर्ट परिसर में बुरी तरह से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है। धमाके की चपेट में आकर अभी तक 2 लोगों के मरने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि जिला अदालत के भीतर हुए धमाके की चपेट में आकर पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक जिला अदालत में आज अधिवक्ताओं की हड़ताल होने की वजह से ज्यादा जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है। कोर्ट कांप्लेक्स में मौजूद वकीलों की ओर से धमाके को बम धमाका ही होने का दावा किया गया है। अदालत में जोरदार धमाका होने की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके की घेराबंदी करते हुए छानबीन में जुट गए हैं। धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top