खेत पर जा रहे किसान पर गिरा मौत का तार- शरीर हुआ ब्लास्ट

खेत पर जा रहे किसान पर गिरा मौत का तार- शरीर हुआ ब्लास्ट

बरेली। बाइक पर सवार होकर खेतों की देखभाल के लिए जा रहे युवा किसान के ऊपर रास्ते में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तेज करंट की चपेट में आकर युवा किसान के शरीर से जोर का धुंआ निकला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान दिशा शौच कर रहे एक अन्य युवक ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। युवा किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उसके शव को हाईवे पर रखते हुए जाम लगा दिया और बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने मृतक के परिजनों से वार्ता करते हुए आश्रितों को आर्थिक मदद दिलाने एवं दोषी बिजली अधिकारियों को निलंबित कराने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया।

शनिवार की सवेरे गांव पैगानगरी निवासी 28 वर्षीय युवा किसान विजय गंगवार पुत्र बिहारीलाल गंगवार बाइक पर सवार होकर खेतों की देखभाल के लिए जंगल की तरफ जा रहा था। जंगल में चकरोड पर पहुंचते ही वहां से होकर गुजर रही 11,000 केवीए लाइन की बिजली का तार टूटकर विजय के ऊपर आ गिरा। हाईटेंशन बिजली के करंट की चपेट में आकर विजय गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान खेत में शौच कर रहे दिव्यांग प्रेमपाल ने जब विजय गंगवार के शरीर से धुंआ निकलता हुआ देखा तो वह इस खौफनाक मंजर को देखकर वहां से भाग निकला और गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को इस हादसे की सूचना दी। ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को घटना की सूचना देते हुए बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए कहा। लेकिन आरोप है कि बिजली घर से विद्युत आपूर्ति बंद नहीं की गई, जिसके चलते विजय का पूरा शरीर वहीं पर जल गया। घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने विजय के शव को उठाकर गांव से 2 किलोमीटर दूर हाईवे पर ले जाकर रख दिया और बरेली-दिल्ली वाली लेन पर जाम लगा दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने रामपुर-बरेली लेन पर भी जाम लगाने की कोशिश की। इसी बीच ग्रामीण बिजली अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी और प्रभारी निरीक्षक शाही पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। हंगामे की जानकारी पर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक के परिजनों से वार्ता की। एसडीएम ने बिजली निगम के लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद दिलाने एवं दोषी बिजली कर्मियों को निलंबित कराने का आश्वासन दिया।





epmty
epmty
Top