मुठभेड़ में गौकश हुआ लंगड़ा-पुलिस ने बचाई गाय की जान

मुठभेड़ में गौकश हुआ लंगड़ा-पुलिस ने बचाई गाय की जान

हापुड। गाय को गौकशी के लिए जंगल में लेकर जा रहे गौकशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई गोली चला कर भाग रहे गौ तस्करों में शामिल एक आरोपी जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा हो गया। जिसके चलते पुलिस ने गौ तस्कर को दबोच लिया। घेराबंदी के चलते दूसरा गौकश भी पुलिस के हत्थे चढ गया। पुलिस को मौके से एक जिंदा गाय के अलावा पशु काटने के हथियार भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर गौकशी करने वाले लोगों के साथ-साथ गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की गश्त के दौरान गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। जंगल में गाय को साथ लेकर उसे गौकशी के लिए जा रहे गौ तस्करों को जब घेराबंदी होने का पता चला तो उन्होंने मौके से भागने के लिए पुलिस टीम के ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस दल ने खुद का बचाव करते हुए जब गौ तस्करों का सामना किया तो एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जमीन पर गिरे गौकश को पुलिस ने दबोच लिया। घेराबंदी के चलते उसका दूसरा साथी भी पुलिस ने दबोच लिया। जिनमें से घायल हुए गोकश की पहचान इरफान पुत्र रहीसुद्दीन उर्फ छोटे निवासी ग्राम दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ तथा दूसरे की पहचान मुस्तकीम पुत्र अहमद निवासी मौहल्ला टंकी वाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर एवं तीसरे की इरफान उर्फ अरकान पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ के तौर पर हुई।

पुलिस को मौके एक जिंदा गाय के अलावा गौकशी करने के उपकरण, दो तमंचे, चार जिंदा एवं तीन खोखा कारतूस तथा एक चाकू बरामद हुआ है। थाने लाकर की गई छानबीन में पता चला कि पुलिस द्वारा लंगड़ा कर गिरफ्तार किए गए इरफान के खिलाफ हापुड़ एवं मेरठ जनपद में लूट चोरी एवं गोकशी के तकरीबन दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है

epmty
epmty
Top