होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी का कोर्ट ने किया यह इंतजाम

होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी का कोर्ट ने किया यह इंतजाम

बिजनौर। होटल के भीतर आने वाले ग्राहकों को थूक लगी रोटी खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किये गये युवक को पुलिस द्वारा तमाम सिफारिशों को नजरअंदाज कर जेल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया मामला वायरल होने के बाद भारी कोशिशों से गिरफ्तार किए गए थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी को पुलिस द्वारा जब आज अदालत में पेश किया गया तो वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर मंगलवार को नजीबाबाद के एक होटल का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल हो रहे वीडियो के भीतर होटल पर रोटियां बना रहा युवक मेज पर रोटिया बनाकर उन्हे तंदूर में लगाने से पहले से उनके ऊपर थूकता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस से जब इस मामले को लेकर शिकायत की गई तो थाना प्रभारी रविंद्र वर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई गई। जिसमें वायरल हो रहा वीडियो नजीबाबाद के आजाद चौक स्थित एक चिकन पॉइंट का होना पाया गया।

प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम को भेजकर होटल से थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक का नाम नजीबाबाद के मोहल्ला रामपुरा निवासी अरबाज पुत्र जमाल होना बताया है।

थाना प्रभारी ने बताया है कि बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया आरोपी अदालत द्वारा जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top