मुख्यमंत्री ने होमगार्ड कार्यालय में अभिलेखों को जलाये जाने की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लिया

मुख्यमंत्री ने होमगार्ड कार्यालय में अभिलेखों को जलाये जाने की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लिया

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गौतमबुद्धनगर के होमगार्ड कार्यालय में कल रात्रि अभिलेखों को जलाये जाने की घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लिया है।


मुख्यमंत्री ने फाॅरेन्सिक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजकर जांच कराने के निर्देश दिये


यह जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फाॅरेन्सिक टीम को तत्काल घटनास्थल पर भेजकर जांच कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री जी ने जनपद गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रभावी कार्रवाई करते हुए आज सायंकाल तक दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

आज सायं तक इस प्रकरण में अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव होमगार्ड्स तथा महानिदेशक होमगार्ड्स को आज सायं तक इस प्रकरण में अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top