चेयरमैन ने कम्पनियों के उनकी धीमी प्रगति के लिये जमकर कसे पेंच

चेयरमैन ने कम्पनियों के उनकी धीमी प्रगति के लिये जमकर कसे पेंच

लखनऊ। उ0प्र0पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम0 देवराज ने आज प्रदेश की बिलिंग व्यवस्था को अपग्रेड कर रही कम्पनियों को उनकी धीमी प्रगति के लिये जमकर पेंच कसे। उन्होनें कहा कि आपका काम अत्यन्त धीमा है। इसे बरदास्त नहीं किया जायेगा। अध्यक्ष ने कहा कि अगर इसी तरह धीमा काम रहा तो कार्यवाही के लिये तैयार रहिए। उन्होंने कार्य की प्रगति पर अत्यन्त असंतोष व्यक्त किया।

उन्होंने नोएडा स्थित डी0आर0 सेन्टर का निरीक्षण किया। यह बिलिंग डाटा सेन्टर के रूप में कार्य करता है। यहॉ पर उन्होंने प्रदेश की बिलिंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को समय से सही रीडिंग का बिल मिले यह सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने रेवेन्यू मैनेजमेन्ट सिस्टम के सन्दर्भ में आयोजित मीटिंग में कहा कि इसे शीघ्र अपग्रेट करें जिससे ग्रामीण एवं शहरी दोनो तरह के उपभोक्ता एक ही प्लेटफार्म पर अपना कार्य करा सकें और उन्हें आसानी से सही रीडिंग का बिल प्राप्त हो सके।

अध्यक्ष ने कहा कि हमें बिलिंग की ऐसी व्यवस्था बनानी है, जिससे उपभोक्ताओं को हम बेहतर सुविधा दे सकें और उनकी सभी शिकायतों का हम ऑनलाइन शीघ्र समाधान कर सकें।

इस बैठक में पश्चिमांचल डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, निदेशक आई0टी0 सौराजीत घोष, मुख्य अभियन्ता एवं स्टाफ ऑफीसर जी0 डी0 द्विवेदी, इनफाईनाइट कम्प्यूटर सोल्यूशन तथा क्वैश कार्य के प्रतिनिधि सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top