ग्राम पंचायत जिस जाति के लिए आरक्षित-उसी के लोग कर सकेंगे आवेदन

ग्राम पंचायत जिस जाति के लिए आरक्षित-उसी के लोग कर सकेंगे आवेदन

मेरठ। ग्राम पंचायतों में सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस पद के लिए ग्राम पंचायत जिस श्रेणी के अंतर्गत आरक्षित होगी। उसी श्रेणी के अभ्यर्थी का सहायक के रूप में चयन किया जाएगा। जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के हैं वहां अनुसूचित जाति का ही सहायक नियुक्त किया जाएगा। 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर बनी मेरिट के माध्यम से यह भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश शासन ने सभी ग्राम पंचायतों में एक पंचायत सहायक कम ऑपरेटर की भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं। ग्राम पंचायत स्तर से की जाने वाली ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और निर्धारित समय पर यह प्रक्रिया पूरी हो सके इसके लिए डीपीआरओ कार्यालय में पूरी प्रक्रिया तैयार कर ली गई है। पंचायत सहायक भर्ती के लिए 2 अगस्त को आवेदन और 10 सितंबर को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। ग्राम पंचायत के सहायक पदों के लिए निकली इस भर्ती के तहत कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को वरीयता दी जाएगी। कोरोना मृतक की पत्नी, पति, पुत्र, अविवाहित पुत्री, विधवा पुत्री, विधवा माता, अविवाहित भाइर्, अविवाहित बहन, का चयन सबसे पहले किया जाएगा।

epmty
epmty
Top