लो जी गाड़ी खड़ी थी घर में-गुजरात के टोल प्लाजा पर कट गया टैक्स

लो जी गाड़ी खड़ी थी घर में-गुजरात के टोल प्लाजा पर कट गया टैक्स

आगरा। अधिवक्ता के पेटीएम से गुजरात के एक टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी का टोल टैक्स कट गया। जबकि उस समय उनकी कार घर के भीतर ही खड़ी हुई थी। मैसेज के माध्यम से टोल काटने की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता बुरी तरह से चौंक गए। रुपए टोल प्लाजा पर फास्टटेग के माध्यम से कटे हैं। इस घटना के बाद से अधिवक्ता दहशत में है। आशंका जताई गई है कि उनकी गाड़ी का नंबर चोरी कर कोई अन्य व्यक्ति चला रहा है। साथ ही उनका पेटीएम भी हैक कर लिया गया है। अधिवक्ता ने इस मामले की शिकायत जब एसएससी से की तो उन्होंने इसकी जांच पड़ताल किए जाने के आदेश दिए हैं।

दरअसल ताजनगरी आगरा के सदर क्षेत्र के जंगजीत नगर निवासी अधिवक्ता कृष्णकांत पचोरी के पास वैगनआर कार है। अधिवक्ता ने बताया कि बुधवार की सवेरे उन्होंने जब अपने मोबाइल पर मैसेज देखा तो वह टोल प्लाजा से आया था। उनके खाते से रात को 3.20 पर 35 रूपये वंटाडा टोल प्लाजा पर कटे थे। मैसेज के मुताबिक उनकी कार उस टोल से होकर गुजरी थी। अधिवक्ता ने गूगल के माध्यम से टोल का नाम लिख कर जब सर्च किया तो वह गुजरात का निकला। कार पर फास्टैग लगा हुआ है। उसी के माध्यम से रुपए कटे हैं। जब अधिवक्ता ने अपना पेटीएम देखा तो उसमें भी वॉलेट से ट्रांजैक्शन होने की जानकारी दर्ज मिली। इस घटना ने अधिवक्ता को बुरी तरह से हैरानी में डाल दिया है। उन्होंने बताया है कि तकरीबन 15 दिन पहले वह अलीगढ़ गए थे। इसके बाद से लेकर अभी तक उनका कहीं भी आना जाना नहीं हुआ है। उसी समय से कार उनके घर के भीतर खड़ी हुई है। पीड़ित अधिवक्ता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। उन्होंने इस मामले की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंप दी है।

epmty
epmty
Top