ट्रक के नीचे घुसी कार-उडे परखच्चे-बिजली विभाग के एसडीओ की मौत

ट्रक के नीचे घुसी कार-उडे परखच्चे-बिजली विभाग के एसडीओ की मौत

अमरोहा। सड़क के किनारे खड़े रहने वाले वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद सड़क के किनारे बिना वजह अपने वाहनों को रोकने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे तेज रफ्तार से आ रही कार घुस गई। इस हादसे में उत्तराखंड के एसडीओ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार के भीतर बैठे उनके माता-पिता और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी भिजवाया। जहां से गंभीर अवस्था के चलते दो लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

बृहस्पतिवार की सवेरे अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर स्थित सीओ कार्यालय के पास सडक किनारे खड़े ट्रक के नीचे पीछे की ओर से आई तेज रफ्तार कार घुस गई। कार के भीतर हल्द्वानी थाना क्षेत्र के गांव नाथूपुर के निवासी गृजेश पंत और उनके माता-पिता तथा चालक सवार थे। गृजेश पंत उत्तराखंड में बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे। वह कार से अपनी माता आशा पंत का इलाज कराने के लिए राजधानी दिल्ली जा रहे थे। इस हादसे में कार के बुरे तरह से परखच्चे उड गये और एसडीओ गृजेश पंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भीतर बैठे अन्य लोग घायल हो गए। दो वाहनों के टकराने की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार के भीतर फंसे लोगों को काफी देर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए सभी लोगों को गजरौला स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से एसडीओ के पिता श्याम दत्त और कार चालक राजू की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतक एसडीओ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

epmty
epmty
Top