दुल्हन लेने के लिए बारात लेकर पहुंचा दूल्हा-घर पर लगा मिला ताला

दुल्हन लेने के लिए बारात लेकर पहुंचा दूल्हा-घर पर लगा मिला ताला

बरेली। सुनहरे वैवाहिक जीवन के सपने के साथ धूमधाम से बारात लेकर दुल्हन लाने के लिए पहुंचे दूल्हे के अरमानों के ऊपर उस समय पानी फिर गया जब दुल्हन के मकान पर ताला लटका हुआ मिला। ठगी का शिकार हुए दूल्हे और परिवार वालों ने अब दुल्हन के पिता के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।

दरअसल बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र के अलीगंज के जोगी ढेर गांव के निवासी भूरे ने बताया है कि उसके भाई भीमसैन की पिछले काफी समय से शादी नहीं हो रही थी। पिछले दिनों कुछ लोग एक युवती का रिश्ता लेकर उनके पास आए थे। बातचीत के दौरान लड़की पक्ष के लोगों की ओर से बताया गया कि लड़की के बाप की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए बारात के खाने आदि पर होने वाले खर्च को दूल्हे पक्ष की ओर से उठाना पड़ेगा। भाई का ब्याह कराने की चाहत में भूरे ने खाने आदि के खर्च के रुपए देने को अपनी रजामंदी दे दी।

बाद में लड़की पक्ष के लोगों की ओर से रिठौरा कस्बे के बाजार में लड़की को बुलाकर लड़के पक्ष के लोगों को दिखाया गया। दोनों पक्षों की सहमति से शादी की तिथि मुकर्रर कर दी गई। आरोप है कि रिश्ता तय होने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने सामान खरीदने के नाम पर तीन बार लड़के पक्ष से सवा दो लाख रूपये ले लिए।

निर्धारित की गई तिथि पर दूल्हा बैंड बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के गांव बीसी रमपुरा पहुंचा तो दुल्हन के घर पर ताला लटका हुआ था। दुल्हन और उसके परिवार के लोग घर से गायब थे। दूल्हे पक्ष को तुरंत अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। जिसके चलते पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

epmty
epmty
Top