शादी की रात दुल्हन को हुआ पेटदर्द, कराई जांच खुला यह बड़ा राज

शादी की रात दुल्हन को हुआ पेटदर्द, कराई जांच खुला यह बड़ा  राज

मेरठ। बैंड बाजे एवं डीजे धूम-धड़ाके के साथ विवाह करके घर में लाई गई दुल्हन की खुशियां उस समय पूरी तरह से गायब हो गई, जब शादी के 2 दिन बाद ही पति को पता चला कि उसकी पत्नी 5 माह से जुड़वा बच्चों की गर्भवती है। इस बात का पता चलते ही परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों में बुरी तरह से सनसनी फैल गई। आनन-फानन में सत्यता परखने के लिए शादी करके लाई गई विवाहिता को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से मिली रिपोर्ट में नवविवाहिता को 5 माह के जुड़वा बच्चे होने की पुष्टि हुई। खुद के साथ हुए इस बडे धोखे के बाद पीड़ित पति ने जब अपने ससुराल वालों से इस बारे में बात की तो वो उल्टा उसे ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं, उससे अब 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पीड़ित न्याय की आस में वह एसएसपी ऑफिस पहुंचा, जहां उसने लिखित शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव पीपलीखेडा का है। आरोप है कि यहां रहने वाले सलमान की शादी 25 दिसंबर को मेरठ के जाकिर कॉलोनी की रहने वाली सानिया संग हुई थी। बताया जाता है कि शादी की रात में ही पत्नी ने पति सलमान से कहा कि उसके पेट मे दर्द है। पति ने अपनी मां को जब इस बारे में बताया तो मां को शक हुआ, जिसके बाद नव विवाहिता को हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया तो रिपोर्ट में जो सामने आया, उससे पति और उसके घरवालों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। रिपोर्ट में पत्नी 5 माह की गर्भवती निकली और उसके दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं।

आरोप है कि जब इस बारे मे पति ने पत्नी और उसके मायके वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि उससे दस लाख रुपये लेने के लिए ही उन्होंने उसके साथ लडकी का निकाह किया था। अब वो उसे दस लाख रुपये दे, वरना झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़ित पति अपने घरवालों के साथ शिकायत पत्र लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है।




epmty
epmty
Top