बच्चों को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई बाइक- दो की मौत

बरेली। जनपद के इज्ज़त नगर क्षेत्र में बुधवार को डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार दे युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 100 फुटा पर एक तेज रफ्तार बाइक नियंत्रण खोने से डिवाइडर से टकरा गयी जिससे उसमें सवार कमल (25) निवासी सैनिक कॉलोनी बरेली की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल लेखराज (28) निवासी तुला शेरपुर बरेली की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे कि तभी किसी बच्चे को बचाने के दौरान डिवाइडर में टकराने से एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
epmty
epmty