हरियाली अमावस्या पर गंगा में स्नान कर रहे बुआ भतीजे डूबे

हरियाली अमावस्या पर गंगा में स्नान कर रहे बुआ भतीजे डूबे

कन्नौज। हरियाली अमावस्या के मौके पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे बुआ भतीजे तेज बहाव के साथ नदी में बह गए। दो लोगों को पानी में बहता हुआ देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस गोताखोरों को साथ लेकर मौके पर पहुंची और पानी के भीतर समाये बुआ भतीजे की खोज शुरू करा दी।

हरियाली अमावस्या के अवसर पर रविवार को आशुसराय बारामई बांगर निवासी 28 वर्षीय रूपम देवी अपने 10 वर्षीय भतीजे आशु को साथ लेकर गंगा नदी पर नहाने के लिए पहुंची थी। नहाते समय भतीजा आशु गहरे पानी में चला गया। पानी में डूब रहे भतीजे को बचाने की कोशिश में वह भी नदी के भीतर उतर गई। जिससे दोनों बुआ भतीजे पानी के भीतर ही समा गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में डूबने का शिकार हुई रूपम की ससुराल सकरौली जिला हरदोई में है। दोनों के बहने की जानकारी जब परिजनों को मिली तो उन्हें बुरी तरह से कोहराम मच गया। रोते बिलखते हुए परिजन गंगा घाट पर पहुंचे। इसी बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद चौकी नौरंगपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे बुआ भतीजे की तलाश शुरू कराई। चौकी प्रभारी अरुण कुमार ने बताया है कि प्रशासन की मदद से गोताखोरों का एक दस्ता जल्द ही मौके पर भेजा जा रहा है।

epmty
epmty
Top