कमान से निकला तीर नहीं होता वापस- भाजपा में मेरी वापसी ऐसे संभव नहीं

कमान से निकला तीर नहीं होता वापस- भाजपा में मेरी वापसी ऐसे संभव नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर भाजपा से बाहर आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिस प्रकार से कमान से निकला हुआ तीर वापस नहीं हो सकता है, ठीक इसी तरह मेरी वापसी भी अब भाजपा में संभव नहीं है। भाजपा को पश्चिम में उम्मीद के मुताबिक उम्मीदवार ढूंढे नहीं मिल रहे हैं जिसके चलते अभी तक भी मंथन चल रहा है।

बुधवार कोमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार से कैबिनेट मंत्री का छोड़कर बाहर आए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। योगी मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने के बाद उनके वापस लौटने की लगातार हो रही चर्चाओं के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर बुधवार को कहा है कि जिस प्रकार से कमान से निकला हुआ तीर वापिस नहीं हो सकता है, ठीक उसी प्रकार अब मेरी वापसी भी भाजपा के भीतर संभव नहीं है। उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि भारतीय जनता पार्टी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक उम्मीदवार ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते पार्टी प्रत्याशियों को लेकर अभी तक भाजपा के भीतर मंथन चल रहा है। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि उम्मीदवारों के चयन के लिए हरियाणा के नेताओं को भेजा गया है। भाजपा के टिकट की दावेदारी में ज्यादातर ब्राह्मण सामने आ रहे हैं, इनमें भी ऐसे लोग शामिल है जिनका कोई लंबा राजनैतिक जीवन नहीं है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा से बाहर आ गए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ-साथ उनके तीन अन्य समर्थक विधायकों ने भी भाजपा को अलविदा कहते हुए प्रदेश अध्यक्ष को अपने त्यागपत्र भेज दिए थे।




epmty
epmty
Top