टीईटी परीक्षा रद्द-पेपर वायरल मामले में शामली से तीन गिरफ्तार,धरपकड जारी

टीईटी परीक्षा रद्द-पेपर वायरल मामले में शामली से तीन गिरफ्तार,धरपकड जारी

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में की गई बड़ी सेंधमारी के बाद हुए पेपर लीक मामले में सक्रिय हुई एसटीएफ की ओर से पेपर लीक और वायरल करने के मामले में शामली से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की ओर से प्रयागराज से सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। हिरासत में लिए गए सॉल्वरों में 8 बिहार के रहने वाले मुन्नाभाई हैं।

रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 अर्थात टीईटी परीक्षा का पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद सक्रिय हुई उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने परीक्षा का पेपर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को शामली से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों का सरगना मथुरा का बबलू उनके पास टीईटी परीक्षा का पेपर लेकर आया था। एसटीएफ ने शामली के रवि पंवार, मनीष उर्फ मोनू तथा धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

हिरासत में लिए गए तीनों नटवरलालों के कब्जे से टीईटी परीक्षा के पेपर की फोटो कॉपियां भी बरामद की गई है। सीओ एसटीएफ ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की ओर से बताया गया है कि अभ्यर्थियों से लीक पेपर के बदले 3 से 5 लाख रूपये की रकम वसूल की गई है। पुलिस अभी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उधर प्रयागराज में उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 की लिखित परीक्षा में सेंधमारी करने आए 13 लोगों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है। हिरासत लिए गए सभी लोगों से पूछताछ चल रही है। गिरफ्तार किए गए 13 सॉल्वरों में आठ मुन्नाभाई बिहार के रहने वाले हैं। टीईटी परीक्षा का पेपर कहां से और किस प्रकार से लीक हुआ है? एसटीएफ द्वारा इसकी भी छानबीन की गई है।





epmty
epmty
Top