पंचायत चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करेंगे शिक्षक

पंचायत चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करेंगे शिक्षक

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा संघ गाजियाबाद के शिक्षक भी आगामी 2 मई को होने वाली मतगणना में हिस्सा नहीं लेंगे। संघ के लोगों का कहना है कि दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, मगर ऐसे में फिर भी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में जारी है। इस बारे में शिक्षकों का कहना है कि मतदान कराकर लौटे एवं संक्रमण से जूझ रहे शिक्षक एवं कर्मचारियों को मतगणना करने के लिए ड्यूटी लगा दी गई है। यह अनुचित है इस प्रकार से लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। शिक्षक ही नहीं आम जनता भी इसकी चपेट में आ सकती हैं। कौन संक्रमित हैं? कौन संक्रमित नहीं है? इस प्रकार से अंदाजा लगाना मुश्किल है। सरकार के शिक्षक एवं कर्मचारियों के प्रति संवेदन शून्य है। शिक्षक एवं कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। इसलिए उत्तर प्रदेश शिक्षक बैनर तले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने मतगणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। शिक्षकों का कहना है कि उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद भी उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, यह अनुचित है।

epmty
epmty
Top