गंगनहर में कार के समाने से शिक्षिका डूबी - रेस्क्यू जारी

गंगनहर में कार के समाने से शिक्षिका डूबी - रेस्क्यू जारी

गंगनहर में कार के समाने से शिक्षिका डूबी - रेस्क्यू जारी

मुजफ्फरनगर। गंगनहर के किनारे से होते हुए गुजर रहे चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी गंगनहर मार्ग पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर गंगनहर के भीतर समा गई। हादसे के दौरान कार चला रहा युवक तो किसी तरह कूद गया, लेकिन कार की पिछली सीट पर बैठी उसकी शिक्षिका भाभी कार के साथ पानी में डूब गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत कार्य शुरू करते हुए गंग नहर में समाई कार और शिक्षिका को बाहर निकलवाने के प्रयास कर रही है।


सोमवार की सवेरे मेरठ की रसूलनगर जाकिर कॉलोनी निवासी 34 वर्षीय गुलबहार पत्नी बाबर, जो जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी ब्लॉक क्षेत्र के गांव हरिनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में शिक्षिका है, वह अपने देवर नवेद के साथ मेरठ से चलकर पुरकाजी जा रही थी। कार चला रहा युवक नवेद जब अपनी भाभी के साथ चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर खतौली के निकट बने हाईवे अंडरपास के पास पहुंचा तो अचानक से सामने से आई कार को बचाने के चक्कर में उसका संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर गंग नहर के पानी की तरफ भाग ली। कार को नियंत्रण में आता हुआ नहीं देख नवेद तो किसी तरह चलती कार से नीचे कूद गया जबकि पिछली सीट पर बैठी उसकी भाभी बाहर नहीं निकल पाई और वह कार के साथ गंगनहर में समा गई। हादसे के बाद युवक ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने पानी में कूदकर कार के भीतर फंसी महिला को बाहर निकालने के प्रयास किए, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग सकी। बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बुढाना के अलावा एसडीएम खतौली जीत सिंह राय एवं तहसीलदार आरती यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करते हुए गंग नहर में कार के साथ पानी में समाई शिक्षिका को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। कार के अनियंत्रित होकर गंग नहर में समाने के बाद मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई।

epmty
epmty
Top