डिवाइडर से टकराया टैंकर-लग गई आग- मची अफरा तफरी

डिवाइडर से टकराया टैंकर-लग गई आग- मची अफरा तफरी

बागपत। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रहे गैस टैंकर का अगला टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जब तक ड्राइवर नीचे उतरता उससे पहले ही टैंकर में आग लग गई। टैंकर में लगी आग को देखकर अन्य वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने फायर कर्मियों को बुलाकर आग पर काबू पाया।

बुधवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर थाना क्षेत्र के गांव रटौल के पास रामपुर निवासी ट्रक चालक सूरजपाल पुत्र वीर गैस लदे टैंकर लेकर जा रहा था। नोएडा के सूरजपुर से लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड का टैंकर लेकर अंबाला जा रहा सूरजपाल जब रटौल गांव के पास पहुंचा तो दौड़ते टैंकर का टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित होकर टैंकर रटौल अंडरपास के निकट डिवाइडर से टकरा गया। उसका आगे का एक्सल टूट गया। जैसे ही चालक टैंकर के कैबिन से नीचे उतरा वैसे ही टैंकर के भीतर से आग की लपटें निकलने लगी।

टैंकर में आग लगने से एक्सप्रेस वे पर जा रहे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और वाहनों के पहिए जहां के तहां थक गए। राहगीरों की सूचना पाकर रटौल पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी देकर फायर कर्मियों को बुलाया। फायर कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद टैंकर में लगी आग पर काबू पाया। जिस समय तक आग बुझी उस समय तक टैंकर का काफी बड़ा हिस्सा जलकर नष्ट हो चुका था। आग बुझने के बाद ही एक्सप्रेस वे पर आवागमन सुचारू हो सका।

epmty
epmty
Top