गुप्ता रिजॉर्ट में लगा प्रतिभाओं का मेला-बेटियां की गई सम्मानित

गुप्ता रिजॉर्ट में लगा प्रतिभाओं का मेला-बेटियां की गई सम्मानित

मुजफ्फरनगर। सृजन एवं न्यू इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में मेरा शहर मेरा सम्मान थीम पर प्राइड ऑफ सिटी एवं माडलिंग शो के अंतर्गत आयोजित किए गए मिस्टर एंड मिस फेस ऑफ सिटी- 2023 के आयोजन में प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका गौतम एवं मिस इंडिया नेहा सिंह रही।


शहर के मेरठ रोड स्थित गुप्ता रिजॉर्ट में मेरा शहर मेरा सम्मान प्राइड ऑफ सिटी एवं मॉडलिंग शो मिस्टर एंड मिस फेस ऑफ सिटी-2023 का आयोजन सृजन एवं न्यू इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट के तत्व धान में आयोजित किया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका गौतम एवं मिस इंडिया नेहा सिंह के आकर्षण का केंद्र बने इस कार्यक्रम का शुभारंभ जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सोशल मैसेज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है, स्वच्छ भारत आदि मैसेज को लेकर रैंप वॉक की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए. डी. जी. रविंदर चौधरी मौजूद रहे, व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सृजन सम्पादक अरविन्द गुप्ता, नीतीश सैनी, निधिश राज‌ गर्ग, नितिन जैन, मो सुहैल, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, पूजा मदान, सचिन कुमार, नादिर राणा, अजय भार्गव, अनिल बंसल, कीमती लाल जैन, पूनम, निधि शर्मा, रोहिताश, मनीष चावला, अजय अग्रवाल ने शिरकत की।


इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र व महामाया एकेडमी पर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही छात्राओं ने कई थीम को लेकर अपने द्वारा बनाई गई पोशाकों को प्रदर्शित किया। इसी के साथ-साथ मुंबई से आए सेलिब्रिटीज सार्थक चौधरी, गौरवी राजपूत, कियारा चौधरी आदि के द्वारा रैंप पर वॉक की गई, जिनको देखकर दर्शक मंत्र मुक्त हो गए। मंच का संचालन कर रहे अनंत वशिष्ठ व युक्ति शर्मा ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी मेरा शहर मेरा सम्मान मुजफ्फरनगर अवार्ड नाइट का आयोजन कराया गया। जिसमें हमारे शहर के लोगों व बच्चों को जो अपने-अपने क्षेत्र में बाहर जाकर हमारे शहर का नाम रोशन करते हैं, उनको प्राइड ऑफ सिटी के अवार्ड से नवाजा गया। आयोजन में मॉडल डिजाइनर, एक्टर, डांसर, सिंगर, मेकअप आर्टिस्ट आदि जिसमें नीतू(बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट),साक्षी मेहता(बेस्ट पार्लर), विहान (बेस्ट मेंहदी आर्टिस्ट), महिमा प्रजापति(बेस्ट मॉडल), मानी गौतम(बेस्ट एक्टर), राधिका (बेस्ट कत्थक) स्तुति(बेस्ट डांसर), इति शर्मा ( बेस्ट डिजाइनर)गुलशन (बेस्ट मॉडल), अभिषेक शर्मा ( बेस्ट एक्टर), हुमा कुरेशी(बेस्ट डिजाइनर) अभिषेक पाल ( बेस्ट मॉडल), आदित्य (बेस्ट मॉडल),विभांशु ( बेस्ट मॉडल)रैपर त्यागी(बेस्ट रेपर) जैसे आदि नाम सम्मिलित थे।


मॉडलिंग में फेस आफ सिटी अक्षय व मोना, फेस ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर यश व कनिका, किंग व क्वीन आफ सिटी प्रिंस व कंचन, प्रिंस व प्रिंसीज आफ सिटी कवलजीत व तन्नू, हैंडसम व ब्यूटीफुल प्रयास व स्वाति रहे। प्रोड्यूसर सुशील राणा व नईम राणा ने इन विजेताओं को साथ लेकर वेबसीरिज,फिल्म बनाने की घोषणा की जो ओ. टी. टी. प्लेटफार्म पर रिलीज करेंगे। फैशन डिजाइनर मोहित महेंदियान ने बताया इस कार्यक्रम को कराने में महत्वपूर्ण योगदान वसुंधरा रेजिडेंसी, परी म्यूजिक, मानव उत्थान समिति,भारत विकास परिषद शक्ति शाखा, समृद्धि शाखा ,रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर चैंबर व सम्राट, लायंस क्लब लोटस मुजफ्फरनगर आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिन मल्होत्रा,शिवानी,शारदा, काजल,साजिया, विहान, परी बजाज आदि का सहयोग रहा।




epmty
epmty
Top