लो कर लो बात- सैकड़ों करोड़ की प्रॉपर्टी उद्योगपति ने कर दी दान

लो कर लो बात- सैकड़ों करोड़ की प्रॉपर्टी उद्योगपति ने कर दी दान

मुरादाबाद। महानगर के जाने-माने सबसे बड़े उद्योगपति एवं प्रख्यात समाजसेवी तथा शिक्षाविद ने अपनी जीवन भर की सारी कमाई गरीबों की सेवा के लिए दान करने का एलान किया है। दान की गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दान दी गई इस संपत्ति से अब सरकार की भी बल्ले बल्ले हो गई है।

दरअसल मौजूदा समय में जब इंसान अपने ऐशो आराम के लिये गलत सलत काम कर अकूत धन संपत्ति अर्जित करने में लगा हुआ और अपनी चाहत को पूरा करने को सामाजिक रिश्तों का भी कत्ल करने से भी गुरेज नही कर रहा है ऐसे हालातो में महानगर के जाने-माने सबसे बड़े उद्योगपति, प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ अरविंद कुमार गोयल ने अपने जीवन भर की सारी कमाई को गरीबों की सेवा के लिए दान करने का ऐलान किया है। दान की गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 600 करोड़ रुपए होना बताई जा रही है।

महानगर के दानवीर कर्ण बने डॉ अरविंद कुमार गोयल जैसा दान करने का मामला दूर दूर तक भी नजर नहीं आता है। ऐसा कोई भी व्यक्ति समूचे विश्व में दिखाई नहीं देता है जिसने जीवन भर कड़ी मेहनत करने के बाद करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया हो और उसने पलक झपकते ही अपने जीवन भर की कमाई को गरीबों के लिए दान कर दिया हो। हालांकि पिछले दिनों बिल गेट अपनी संपत्ति को दान देकर विश्व भर में चर्चित हुए थे। लेकिन यहां पर यह जानना भी जरूरी है कि बिल गेट्स ने अपनी संपत्ति अपने ही फाउंडेशन में ट्रांसफर करते हुए दान का ऐलान किया था।

लेकिन मुरादाबाद के सबसे बड़े उद्योगपति, प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद् डॉ अरविंद कुमार गोयल ने अपने जीवन भर की कमाई गरीब एवं अनाजों की शिक्षा और चिकित्सा के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को दान देने का ऐलान किया है।

epmty
epmty
Top