राज्यमंत्री के घर के पास घूमता मिला संदिग्ध दबोचा- मचा हड़कंप

राज्यमंत्री के घर के पास घूमता मिला संदिग्ध दबोचा- मचा हड़कंप

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्य मंत्री के आवास के पास से पुलिस द्वारा एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए पकड़ा गया है। संदिग्ध अवस्था के चलते हिरासत में लिया गया युवक मूल रूप से आजमगढ़ जनपद का रहने वाला है। पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी संदिग्ध हालातों के बीच दबोचे गए युवक से गहनता के साथ पूछताछ करने में जुटे हुए हैं।

शुक्रवार की सवेरे शहर के टनकपुर रोड स्थित संजय रॉयल पार्क में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के आवास के पास एक युवक को लोगों ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। मामला संदेहास्पद होने के चलते स्थानीय नागरिकों द्वारा युवक को रोककर उससे पूछताछ की गई। मामला जब और अधिक संदिग्ध लगा तो सदर कोतवाली में सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया और संदिग्ध युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मामला प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री के निजी आवास के बाहर का होने के कारण थोड़ी ही देर में एलआईयू एवं आईबी के अधिकारी सदर कोतवाली में जा धमके और हिरासत में लिए गए संदिग्ध युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल युवक के मोबाइल को अधिकारियों ने अपने कब्जे में लेते हुए उसके भीतर छिपी जानकारी को खंगालना शुरू कर दिया है।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद बिलाल बताते हुए खुद को चुंगी थाना कोतवाली आजमगढ़ के हर्रा का रहने वाला बताया है। बिलाल ने पूछताछ के दौरान फिलहाल अधिकारियों को बताया है कि वह शहर में एक सॉफ्टवेयर फर्म में काम करता है और आवास विकास कालोनी के नजदीक बाले मियां की मजार के पास किराए का मकान लेकर रह रहा है।

epmty
epmty
Top