सुरेश राणा ने योगी सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों और चहुंमुखी विकास पर की प्रेस वार्ता

सुरेश राणा ने योगी सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों और चहुंमुखी विकास पर की प्रेस वार्ता

अलीगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 3 वर्ष पूर्ण होने पर अलीगढ़ के नवीन सभागार कलक्ट्रेट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता गन्ना मंत्री और अलीगढ़ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने की।



पत्रकार बंधुओं को संबोधित करके हुए गन्ना मंत्री और अलीगढ़ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने योगी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश की योजनाओं/ उपलब्धियों और चहुंमुखी विकास के बारे में जानकारी दी ।





अलीगढ़ प्रभारी गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता की धनराशि के चेक भी वितरित किए।



उत्तर प्रदेश सरकार के तीन साल के पूर्ण होने पर अलीगढ़ प्रभारी गन्ना मंत्री सूरेश राणा और जनप्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश की योजनाओं उपलब्धियों और चहुंमुखी विकास " सुशासन के तीन वर्ष" की पुस्तक का विमोचन भी किया ।





प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह, बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह, शहर संजीव राजा, कोल अनिल पाराशर, छर्रा ठा. रवेंद्र पाल सिंह, खैर अनूप वाल्मीकि, सुनील पांडेय, मीना कुमारी, उमेश कुमारी, गौरव शर्मा, अन्नू आजाद, चंद्रमणि कौशिक, वैभव गौतम, लाला प्रधान, विष्णु गोयल, हरेंद्र सिंह, अनेकपाल सिंह, सत्या सिंह आदि मौजूद थे।




अलीगढ़ प्रभारी गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अलीगढ़ जिला चिकित्सालय पहुँचकर कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से लड़ने के लिये जिला चिकित्सालय की तैयारियों व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अलीगढ़ को अस्पताल में उचित साफ सफाई हेतु निर्देश भी दिए ।


epmty
epmty
Top