विरोध थामने को हथियारों का सहारा-BJP प्रत्याशी समर्थक ने निकाला असलाह

विरोध थामने को हथियारों का सहारा-BJP प्रत्याशी समर्थक ने निकाला असलाह

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे उम्मीदवार इलाके में हो रहे विरोध को थामने के लिए अब हथियारों का सहारा लेने पर उतारू हो गए हैं। विधानसभा चुनाव पर प्रचार करने गए भाजपा उम्मीदवार के वाहन का जब लोगो ने विरोध किया तो बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक ने पिस्टल निकाल ली। जिससे मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी के वाहन के भीतर बैठे लोगों को वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

इस खबर के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर मीडिया को अवगत कराया कि जनपद मुजफ्फरनगर के विधानसभा क्षेत्र मीरापुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो जिसमें गाडी में पिस्टल लेकर व्यक्ति बैठा हुआ है, उक्त वीडियो का सम्बन्ध जनपद बिजनौर से है एवं थाना हलदौर पुलिस द्वारा वीडियों के सम्बन्ध में कार्यवाही की गयी है।



दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रशांत चौधरी के प्रचार वाहन का होना बताया जा रहा है। वीडियो के भीतर भाजपा प्रत्याशी के समर्थक लोग ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर किसी गांव में पहुंचते हैं। लेकिन मौके पर मौजूद गांव वाले और कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी का विरोध पर उतारू हो जाते हैं। मतदाताओं के बीच हुए इस विरोध को बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक सहन नहीं कर पाते है और वह विरोध को थामने के लिए उनमें से एक व्यक्ति अपने पास मौजूद असलाह निकाल लेता है। बीजेपी के प्रत्याशी समर्थक के इस कारनामे को देखकर लोगों के बीच गुस्सा फैल जाता है और वह हंगामे पर उतारू हो जाते हैं। मामला बिगड़ते हुए देख बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों और कार के चालक को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ती है

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गयी। छानबीन में पता चला कि यह वीडियो जनपद बिजनोर का है। इसके बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर मीडिया को अवगत कराया कि जनपद मुजफ्फरनगर के विधानसभा क्षेत्र मीरापुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो जिसमें गाडी में पिस्टल लेकर व्यक्ति बैठा हुआ है, उक्त वीडियो का सम्बन्ध जनपद बिजनौर से है एवं थाना हलदौर पुलिस द्वारा वीडियों के सम्बन्ध में कार्यवाही की गयी है।


उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले इसी सप्ताह खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायक विक्रम सिंह सैनी भी मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मनव्वरपुर स्थित अपनी ही बिरादरी के लोगों के बीच पहुंचे थे। जहां पर गांव वालों ने विधायक पर इलाके में काम नहीं कराने का आरोप लगाते हुए उनके सामने सवालों की बौछार कर दी थी। अपनी नाकारा कमी के चलते सवालों का मुकाबला करने के बजाय विधायक ने उन्हें ऐसी गैर सामाजिक बात कह दी थी जिससे गांव वालों के भीतर उबाल आ गया था और उन्होंने विधायक को बुरी तरह हडकातें हुए दौड़ा लिया था। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह विधायक को गांव वालों के बीच से बाहर निकाल कर सुरक्षित मौके से भगाया था




epmty
epmty
Top