सूटकेस ने हड़कंप मचाया-बम निरोधक दस्ता बुलाया-ट्रैफिक रुकवाया और मिला

सूटकेस ने हड़कंप मचाया-बम निरोधक दस्ता बुलाया-ट्रैफिक रुकवाया और मिला

लखनऊ। राजधानी के नामचीन होटल के पास रखें संदिग्ध सूटकेस को देखकर हड़कंप मच गया। नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस महंगे ब्रांडेड बैग को लावारिस पडा हुआ देखकर हैरान रह गई। मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलवाया गया और ट्रैफिक को रोक दिया गया। सूटकेस को चारों तरफ से घेरकर बम होने की उम्मीद में उसे डिफ्यूज करने की कवायद शुरू की गई।

हुसैनगंज के ओल्ड गोल्डन टयूलिप होटल के पास रखे मिले संदिग्ध सूटकेस को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। नागरिकों द्वारा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। लावारिस बैग पड़ा होने की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस महंगे ब्रांडेड बैग को लावारिस हालत में रखे देखकर हैरान हो गई। सूटकेस में बम होने की आशंका की वजह से बीडीएस टीम द्वारा हजरतगंज से लेकर चारबाग रोड तक यातायात को रुकवा दिया गया। बीडीएस टीम ने सूटकेस को चारों तरफ से घेरा बनाते हुए बम को डिफ्यूज करने की कवायद शुरू की। घंटों की मशक्कत के बाद जब सूटकेस को खोला गया तो उसके भीतर बैंक पासबुक और चेक बुक और कुछ अन्य कागजात मिले। की गई छानबीन में पता चला कि लावारिश अवस्था में मिला सूटकेश शहर के मशहूर सेक्सोलॉजिस्ट डॉ एके जैन का था। इंस्पेक्टर अजय सिंह द्वारा जब डॉ एके जैन से फोन पर संपर्क किया गया तो पता चला कि 1 दिन पहले उनका सूटकेस केसर बाग से गायब हो गया था। इंस्पेक्टर ने बताया है कि डॉक्टर फिलहाल शहर से बाहर हैं, इसलिए उनका सूटकेश थाने में सुरक्षित रख लिया गया है।



epmty
epmty
Top