बिजली आपूर्ति को लेकर सब स्टेशन में तोड़फोड़,कर्मचारियों को भीड़ ने पीटा

बिजली आपूर्ति को लेकर सब स्टेशन में तोड़फोड़,कर्मचारियों को भीड़ ने पीटा

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के विंढमगंज क्षेत्र में अघोषित कटौती से आजिज ग्रामीणों ने नवनिर्मित केवाल विद्युत सब स्टेशन में घुसकर वहां मौजूद कर्मचारियों को मारापीटा और वहां रखे सामान में तोड़फोड़ की।

बिजली विभाग के सूत्रो ने बताया की एक पखवारे से लगातार बिजली की अघोषित कटौती से आजिज होकर रविवार रात ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की और वहां तोड़फोड़ की। ग्रामीणों का आरोप था कि ओवरलोड के कारण अक्सर बिजली ट्रिप कर जा रही है जबकि पूर्व में ही इस सब स्टेशन में तीन फीडर बनाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड से ट्रिप होने से एक पखवारे से तीनों फीडर पर बारी-बारी से बिजली की कटौती करके विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ग्रामीण अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इस सिलसिले में कर्मचारियों ने आज थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवई करने की मांग की। इस सिलसिले में पुलिस छानबीन कर रही है।


वार्ता

epmty
epmty
Top