पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने किया राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल का भ्रमण

पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने किया राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल का भ्रमण

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा नोएडा फिल्म सिटी में स्थित एक निजी राष्ट्रीय न्यूज चैनल का भ्रमण किया गया जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार के समस्त छात्र छात्राओं ने भ्रमण के दौरान वहां हो रहे लाइव टेलीकास्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कि कार्यप्रणाली की व्यवहारिकता और समाचार संपादन की बारीकियों को विस्तार से जाना। इस दौरान पत्रकारिता के विद्यार्थी चैनल के प्रसिद्ध एंकरों से भी रूबरू हुए। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों टीवी पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझा।


पत्रकारिता के विद्यार्थियों द्वारा लाइव कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के सवाल राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रीय प्रवक्ताओ से पूछे गए जिसके माध्यम से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास विकसित हुआ साथ ही टीवी पत्रकारिता के विषय मे समझ विकसित हुई साथ ही नए अनुभव प्राप्त हुए।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण का बहुत महत्व है।उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से विद्यार्थियों में विषय से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान विकसित होता है साथ ही मानसिक सोच विकसित होती है और पत्रकारिता के मूल और नैतिकता के गुण विकसित होते है।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र के लिए तैयार कर देश और समाज की सेवा करने योग्य बनाए जिसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रमो का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान होता है।


श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने आशा जताते हुए कहा कि भ्रमण से विद्यार्थियों को निश्चित ही लाभ हुआ है तथा इस तरह के भ्रमण भविष्य में भी होते रहने चाहिए।।

श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल ने कहा कि महाविद्यालय की तरफ से छात्राओं को लगातार इस प्रकार के मंच प्रदान करने के लिए हमेशा से ही प्रयास जारी रहते है और भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमो से विद्यार्थियों को न केवल अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है साथ ही वे मानसिक एवं सामाजिक रूप से भी जागरुक होते है। इस भ्रमण को सफल बनाने में अक्षय शर्मा, मयांक वर्मा, शिवानी बर्मन, कहकशाँ मिर्ज़ा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



epmty
epmty
Top