फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र छात्राओं में उबाल- प्रदर्शन कर काटा बवाल

फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र छात्राओं में उबाल- प्रदर्शन कर काटा बवाल

खतौली। श्री शाकंभरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक और पैरा स्नातक पढ़ाई की फीस और परीक्षा शुल्क में की गई भारी भरकम बढ़ोतरी को लेकर आए उबाल को लेकर छात्र-छात्राओं ने के के जैन डिग्री कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं की बातें सुनी और उनकी डिमांड विश्वविद्यालय प्रबंधन तक पहुंचने की बात कही।

शनिवार को शहर के श्री कुंदकुंद जैन डिग्री कॉलेज में श्री शाकंभरी यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक एवं पैरा स्नातक की पढ़ाई और परीक्षा शुल्क में की गई भारी भरकम बढ़ोतरी के विरोध में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट पर जमकर हंगामा काटा।फीस बढ़ोतरी का विरोध करते हुए नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन उनकी पढ़ाई को बाधित करने के प्रयासों में जुटा हुआ है। पहले से ही महंगी हो रही शिक्षा के बीच विश्वविद्यालय की ओर से की गई फीस में बढ़ोतरी अभिभावकों की जेब के साथ उनके जीवन पर भारी कुठाराघात है।

छात्र-छात्राओं ने कहा कि अभिभावक पता नहीं किस तरह उन्हें पढ़ाने के लिए पैसों का बंदोबस्त कर रहे हैं, ऐसे हालातो में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फीस में भारी भरकम बढ़ोतरी करते हुए छात्र-छात्राओं के जीवन के सामने अंधेरा खड़ा कर दिया है। क्योंकि अनेक अभिभावक ऐसे हैं जो फीस बढ़ोतरी को सहन करने में असमर्थ हैं, ऐसे हालातो में फीस नहीं भरे जाने से छात्र-छात्राओं की शिक्षा बाधित हो जाएगी।

काफी समय तक चले हंगामे और धरना प्रदर्शन के बाद कॉलेज के प्राचार्य छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे और उनकी बातों को गंभीरता के साथ सुना।प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं की डिमांड विश्वविद्यालय प्रबंधन तक पहुंचने की बात कहते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत किया।

epmty
epmty
Top