भगवा एवं हिजाब के साथ पहुंचे छात्र-छात्राएं किए कालेज से बाहर
अलीगढ़। कर्नाटक से शुरू हुआ भगवा एवं बुर्का विवाद अलीगढ़ तक पहुंच गया है। बिना ड्रेस के युवा भगवा पहनकर कॉलेज में पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर छात्राएं भी बुर्का पहनकर महाविद्यालय में आई। जिसके बाद कॉलेज में हंगामा शुरू हो गया और कालेज प्रशासन ने मामले को सख्ती से लेते हुए बिना ड्रेस के कॉलेज में आए स्टूडेंट को परिसर से बाहर का रास्ता दिया और कॉलेज में ड्रेस कोड के साथ ही अंदर आने के निर्देश दिए।
शनिवार को महानगर के तीन प्रमुख कॉलेजों में से एक श्री वार्ष्णेय कालेज में प्राचार्य की ओर से नोटिस बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा कराया गया है। जिस पर लिखा गया है कि बिना ड्रेस कोड के किसी को भी कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही प्राचार्य की ओर से प्रॉक्टोरियल टीम को भी सजग करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि बगैर ड्रेस के महाविद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को तुरंत कॉलेज परिसर से बाहर कर दिया जाए। जिसके बाद बिना ड्रेस कोड के महाविद्यालय में पहुंचे सभी छात्र छात्राओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसके साथ ही बिना ड्रेस के कॉलेज पहुंचे छात्र-छात्राओं को हिदायत दी गई कि दोबारा ड्रेस में ही कॉलेज के भीतर आए।
दरअसल बृहस्पतिवार को भाजपा सरकार बनने के बाद कई युवा शुक्रवार को भगवा पहनकर कालेज में पहुंचे थे। जिसके बाद कालेज में हंगामा शुरू हो गया था। इस दौरान ही बुर्का पहनकर छात्राएं भी कॉलेज में आ रही थी। जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर कॉलेज में जमकर गर्मा गर्मी हुई। कालेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर यह मामला शांत कराया था।