छात्रा पर हुआ तेजाब से हमला

छात्रा पर हुआ तेजाब से हमला
  • whatsapp
  • Telegram

बदायूँ। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के मुजरिया क्षेत्र में एक छात्रा पर एसिड अटैक की वारदात सामने आयी है। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि मुजरिया क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली बीए की एक छात्रा ने गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की तो आरोपी युवक बौखला उठा और छात्रा पर ज्वलनशील केमिकल से हमला कर दिया जिससे छात्रा बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित छात्रा का कहना है कि वह बाजार से अपने घर लौट रही थी कि गांव के ही महेश पाल उर्फ बंटू ने पीछे से ज्वलनशील केमिकल से हमला कर दिया जिसमें वह झुलस गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर शादी का वादा कर यौन उत्पीड़न की शिकायत की है जिस पर मुज़रिया थाने में आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। घटना के समय युवक की लोकेशन जिले से बाहर की बताई जा रही है। आरोपी युवक की जल्द ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top