गांव में पहुंचे भडाना को रोका- दो पक्षों में लाठी-डंडे, पुलिस को किया तैनात

गांव में पहुंचे भडाना को रोका- दो पक्षों में लाठी-डंडे, पुलिस को किया तैनात

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे सत्तापक्ष के साथ साथ विपक्ष के उम्मीदवारों को जगह-जगह ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जेवर विधानसभा क्षेत्र के गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का जमकर विरोध हुआ। गांव में पहुंचने के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके चलते दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। गांव में बने तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना विधानसभा क्षेत्र के रोनिजा गांव में अपने लाव लश्कर के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। गांव में घुसते ही भाजपा समर्थक ग्रामीणों ने गठबंधन प्रत्याशी का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद गठबंधन प्रत्याशी जब विपक्ष समर्थक ग्रामीणों के साथ गांव में पहुंचे तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। एक पक्ष की ओर से गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए गए। मंदिर पर गांव के एक पक्ष द्वारा ले जाएंगे गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने जैसे ही कार्यक्रम शुरू किया तो ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान गांव के दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलते हुए देखकर गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना तुरंत गांव से चले गए। दो पक्षों के बीच संघर्ष होने की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। फिलहाल गांव में बने तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top