STF ने किया बस्ती आश्रम से फरार 50 हजार की इनामी महिला को गिरफ्तार

STF ने किया बस्ती आश्रम से फरार 50 हजार की इनामी महिला को गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने चार साल से फरार चल रही 50 हजार रुपये की इनामी आरोपी कमला बाई को आज लखनऊ के काकोरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने रविवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में बस्ती में दर्ज मामले में फरार चल रही 50 हजार रुपये की इनामी महिला अभियुक्त संत लोक आश्रम रिलेजिक ट्रस्ट सेमरा, लालगंज, बस्ती के महंत बाबा सच्चिदानन्द उर्फ दयानंद उर्फ परमानन्द की शिष्या कमला बाई को आगरा एक्सप्रेस-वे पर काकोरी टोल प्लाजा से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह लखनऊ व बस्ती मे अपने वकीलो एवं पैरोकारो से मिलने जा रही थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कमला बाई बृज घाट,अमरोहा स्थित कुटीर आश्रम के स्वामी सच्चिदानन्द की पुत्री है। जिसका वास्तविक नाम एवं पता प्रियंका श्रीवास्तव है । वह बस्ती कोतवाली इलाके के आवास-विकास कालोनी, कटरा काली मन्दिर के पास की रहने वाली है। उसके पास से एक मोबाइल फोन रूपे डेबिट कार्ड सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया।

9400 रूपये नकद बरामद किए। पइसके खिलाफ नगर कोतवाली बस्ती पर वर्ष 2017 में धारा 376डी, 323, 506 भादवि एवं धारा 376, 342, 120बी, 323 व 34 भादवि के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। यह महिला तभी से फरार चल रही । इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनामी घोषित कर रखा था।

प्रवक्ता ने बताया कि कमला बाई को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आज सूचना मिली कि इनामी महिला केस के सिलसिले में लखनऊ व बस्ती मे अपने वकीलो एवं पैरोकारो से मिलने जा रही थी और दिन में करीब पौने 12 बजे उसे आगरा एक्सप्रेस-वे पर काकोरी टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि वह श्री संत कुटीर आश्रम12/22, न्यू सननोट आश्रम, घोग मोड, नरेला, दिल्ली 40 मे रह रही थी और बाहर ही बाहर रहते हुये अपने ऊपर पंजीकृत मुकदमों मे जमानत कराने के सिलसिले मे वह लखनऊ व बस्ती मे अपने वकीलो एवं पैरोकारो से मिलनेजा रही थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिये वह श्री संत कुटीर महिला संत आश्रम, सुहडी, थाना गोविन्दपुर, नवादा (बिहार),संत कुटीर आश्रम अमहट घाट, बाईपास के पास, पटवानगर, थाना कोतवाली, बस्ती (जिसे कुर्क किया जा चुका है) एवं श्री संत कुटीर आश्रम गढ़मुक्तेश्यवर, थाना गढ़ जिला अमरोहा में स्थान बदल-बदल कर फरारी काट रही थी। गिरफ्तार कमला बाई को बस्ती नगर कोतवाली में दाखिल कर दिया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई बस्ती पुलिस द्वारा की जा रही है।


वार्ता

epmty
epmty
Top